×

पैसे चोरी करने के लिए Whatsapp और PayTm से धोखाधड़ी

पैसे चोरी करने के लिए Whatsapp और PayTm से धोखाधड़ी

जब से हमने बड़े पैमाने पर इंटरनेट का उपयोग करना शुरू किया है तब से इंटरनेट पर fraud भी बढ़ते जा रहे हैं | पहले आपको fraud email मिला करते थे, जिसमें आपको यह एहसास दिलाया जाता था कि आप कितने लकी हैं और आपकी लाखों डॉलर की लॉटरी लगी है | धीरे-धीरे लोगों में इसकी समझ बढ़ी तो फ्रॉड करने वालों ने नए नए तरीके खोजने शुरु कर दिए | ऐसे ही एक नई तरीके के बारे में मैं आज आपको बताने जा रहा हूं | एक ऐसा तरीका जिसमें पढ़े लिखे लोग भी आसानी से फंस सकते हैं |

यह फ्रॉड के तरीकों में सबसे नया तरीका है और आपको बिलकुल ऐसा नहीं लगता की आपके साथ फ्रॉड होने वाला है |
उदहारण के लिए आप इसे ऐसे समझ सकते हैं |

अगर आपने किसी वेबसाईट जैसे olx, quikr पर कोई प्रोडक्ट बेचने के लिए विज्ञापन दिया है, दो fraud करने वाले आपसे संपर्क कर सकते हैं | वह आपसे कहेंगे कि मैं आप का प्रोडक्ट खरीदना चाहता हूं | क्योंकि यह बहुत सामान्य प्रक्रिया है और अगर आपने कोई प्रोडक्ट ऐसी वेबसाइट पर कभी लिस्ट किया है तो आप इसके बारे में जानते होंगे |

फ्रॉड करने वाला, आपसे कुछ बातें करके आपको शुरुआत में है यह एहसास भी दिला सकता है कि वह एक अच्छा आदमी है और आपका प्रोडक्ट किसी के लिए चैरिटी या गिफ्ट के लिए खरीद रहा है | ऐसी बातों से आपके मन में, कुछ ही सेकेंडों में उस आदमी के लिए एक अच्छा भाव बन जाता है | बस यहीं से खेल शुरू होता है|

आप डील पक्की करते हैं और वह आपको ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपकी अकाउंट डिटेल्स मांगता है | आप उससे उसका ईमेल एड्रेस मांगते हैं ताकि डिटेल्स दी जा सके | वह आपसे कहता है की आप उसे डिटेल्स WhatsApp कर दे | अब उसे आसानी से आपका फोन नंबर भी मिल सकता है और वो whatsapp पर आपसे बात कर सकता है |

अभी तक, क्योंकि यह सब एक सामान्य प्रक्रिया है तो आप आगे बढ़ जाते हैं |

कुछ ही सेकंड में आपको बैंक की तरफ से एक SMS मिलता है | पर जो डील आपके साथ की गई थी ये राशि उससे ज्यादा होती है | उदहारण के लिए अगर डील 2500 रूपये की है तो आपको SMS 12500 रूपये का मिल सकता है | मतलब 10,000 हज़ार रूपये ज्यादा | तब आपको लगता है की शायद उसने ज्यादा पैसे भेज दिए हैं | या उसी की तरफ से आपके WhatsApp पर वह मैसेज करता है की गलती से उसने ज्यादा पैसे भेज दिए |
अब क्योंकि सब कुछ लगभग सामान्य है, और गलती किसी भी इंसान से हो जाती है | तो आप एक भले इंसान की तरह पैसे लौटाने का निर्णय करते हैं | आप उससे उसकी अकाउंट डिटेल मांगते हैं, ताकि आप पैसे वापस कर सकें |
वो आप से कहता है यह पैसे उसे अपनी बहन को भेजने थे जो किसी लाइन में लगी इन पैसों का इंतजार कर रही है | तो अगर आप अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे तो उसे भेजने में काफी देर होगी | वह आपसे रिक्वेस्ट करेगा कि आप यह पैसे उसकी बहन के अकाउंट में ही Paytm कर दीजिए, क्योंकि उसकी बहन को यह पैसे इमरजेंसी में अभी चाहिए | और आपको उसका मोबाइल नंबर देगा | अब क्योंकि वह पहले ही आपके मन में एक अच्छे व्यक्ति का भाव बना चुका है और एक इमरजेंसी सिचुएशन भी है | आप ज्यादा आये पैसे ट्रांसफर कर देते हैं और सोचते हैं की सब सामान्य तरीके से हो गया |

अगर आपने अभी तक अंदाजा नहीं लगाया कि गड़बड़ कहां हुई तो आपके साथ फ्रॉड हो चुका है |
दरअसल आपको बैंक की तरफ से जो sms मिला था वह बैंक का था ही नहीं | भले ही उस मैसेज का नंबर 5 डिजिट का था, ही अक्सर ऐसे मेसेज का होता हैं, और उसकी भाषा भी बैंक के SMS की तरह ही थी | अब आप ये सोचेंगे कि ऐसे 5 डिजिट के नंबर तो सिर्फ legally ही मिल सकते हैं | बस यही पर इस पूरे fraud की जड़ है |
अब मैं आपको दिखाता हूं कि आप भी एक 5 डिजिट का नंबर बुक कर सकते हैं और बस कुछ ही पैसे चुकाकर | ऑनलाइन, ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो आपको यह सुविधा देती है |

तो देखा आपने, किस तरह कुछ लोग टेक्नोलॉजी का फायदा उठाकर आपको कितनी आसानी से बेवकूफ बना सकते हैं | भविष्य में अगर आप कोई भी इस तरह का लेनदेन करें तो SMS पर बिलकुल भरोसा ना करें | पैसे ट्रांसफर होने के बाद अपना अकाउंट जरूर चेक करें, तभी आगे कोई निर्णय करें |
बहुत सारे लोगों के पास इंटरनेट बैंकिंग यानी ऑनलाइन अपना अकाउंट चेक करने की सुविधा नहीं होती है, तो वह अपना अकाउंट चेक नहीं कर पाएंगे | ऐसे लोगों के साथ इस तरह का फ्रॉड होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है | पढ़े लिखे लोग भी इस नए फ्रॉड में आसानी से फंस जाते हैं |

जितना ज़रूरी टेक्नोलॉजी का आगे बढ़ना है, आपका अपडेट रहना भी उतना ही जरूरी है | अगर आपको ये वीडियो अच्छा लगा हो तो इसे आगे दोस्तों तक जरूर पहुंचाएं ताकि वह भी मार्केट में आए इस नए फ्रॉड से बच सकें |

Post Comment

You May Have Missed